अनोखा तीर, सिवनी मालवा। खंडवा में वर्षों से जमे भ्रष्ट अधिकारियों व नेताओं की सांठगांठ का खुलासा करने के उद्देश्य से ट्रांसपोर्ट व्यापारी बबलू राजानी ने खंडवा से भोपाल के लिए लगभग 7 दिन पहले पदयात्रा शुरू की थी। मंगलवार को बबलू सिवनी मालवा पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंै खंडवा की विभिन्न समस्याओं को लेकर भोपाल जाने के लिए निकला था। जैसे ही हरदा पहुंचा यहां के भीषण हादसे के बारे में सुना तो तुरंत पटाखा फैक्ट्री पहुंचा। इसके बाद मैंने सोचा कि अब खंडवा ही नहीं हरदा के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भी लड़ाई लडूंगा। भोपाल में जब सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलूंगा तो उनसे पीडितों को जल्द से जल्द न्याय मिले, इसके लिए सीबीआई जांच की मांग करूंगा। बबलू अपनी विशेष पोशाक फटी बनियान, सिली चड्डी, बिना कांच के चश्मे को पहनकर हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं। बबलू राजानी ने बताया कि मंै भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाऊंगा कि खंडवा को तहसील बनाया जाए, क्यूंकि खंडवा में जिले लायक व्यवस्था नहीं है। डंपरों की चपेट में आने से हर दिन मौतें हो रही हैं। पीड़ितों को अगर न्याय नहीं मिला तो भोपाल से दिल्ली के लिए भी पैदल यात्रा करूंगा। जहां पीएम नरेंद्र मोदी को सारी समस्याओं से अवगत कराऊंगा। उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार शिकायत कर चुका हूं, लेकिन इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए पैदल भोपाल सीएम को समस्या बताने जा रहा हूं ताकि शहर का कुछ भला हो सके।