पीड़ित परिवारों को सामाजिक संगठनों ने किया सहयोग  

 

अनोखा तीर, हरदा। गत सप्ताह शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में मगरधा रोड पर स्थित फटाखा फैक्ट्री में हुए 6 फ़रवरी को भीषण विस्फोट के मामले में हरदा जिले के घटना से पीड़ित लोगों को सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठन, मानवप्रेमी लोगों द्वारा राहत दी जा रही है। राहत प्रदान करने ओर सहयोग देने में हरदा जिले के संगठनों द्वारा घर गृहस्थी के बनाने खाने के सामान, बर्तन, कम्बल, पहनने के कपड़े, कच्चा राशन, घरेलू उपयोग के सामान भरपूर देकर हादसे से पीड़ित परिवारों को मरहम लगाई है। घटना के पश्चात अभी तक दिगम्बर जैन समाज महिला मंडल, रेडक्रॉस सोसायटी, सेवा भारती संस्थान, आरएस एस, अग्रवाल समाज महिला मंडल, उड़ान संस्था, विवेकानंद कालेज स्टूडेंट, ज्ञानगंगा स्कूल बैच 2010, फर्नीचर ग्रुप टिमरनी, अग्रवाल समाज, एक्स सर्विस मेन सोसायटी, बलाही समाज समिति, खालिद भाई मित्र मंडल, दिपक चौरे मित्र मंडल, सखी मंच सिवनी मालवा, महाराष्ट्रीयन समाज महिला मंडल सहित अनेकों लोगों द्वारा मदद करते हुए घर गृहस्थी का सामान प्रदान किया गया । यह सब हरदा के हृदय नगर को चरितार्थ करता है। उल्लेखनीय है कि फटाखा फैक्ट्री में 6 फ़रवरी को भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें अब तक करीब 13 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि घायलों को समुचित उपचार देकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राजस्व विभाग द्वारा भी नियमानुसार कार्यवाही कर पीड़ितों के खाते में राहत राशि बैंक खातों में डाली गई है।

Views Today: 2

Total Views: 204

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!