अनोखा तीर बुरहानपुर। पुलिस को खुले तौर पर चुनौती दे रही चोर और लुटेरों की गैंग ने बीते दस दिन से जिले में दहशत फैला रखी है, लेकिन पुलिस उनका सुराग तक नहीं लगा पाई है। सोमवार रात चोर गैंग ने फिर शहर के पाश कालोनी सीके ग्रेंड के दो सूने मकानों में धावा बोल कर दस लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया है। इसके अलावा एक अन्य मकान का ताला तोड़ा है।
इसके बाद दस फरवरी दो बाइकर्स ने एक कूरियर व्यवसायी का 1.64 लाख रुपये से भरा बैग बस स्टैंड के पास से उड़ा लिया था। सोमवार को बहादरपुर मार्ग स्थित ड्रीमलैंड कालोनी के चार सूने मकानों में चोरी का खुलासा हुआ था। यह वारदात आठ फरवरी की रात अंजाम दी गई थी। इनमें से एक भी मामले में पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई है। जिससे पुलिस की सक्रियता, कार्यप्रणाली और रात्रि गश्त पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
तीनों मकानों में लगा था ताला
चोर गैंग ने सबसे पहले मधुबाला गुजराती के मकान का ताला तोड़ा और अंदर जाकर आलमारी में रखे आभूषण व नकदी उठाई। मधुबाला तीन दिन से अपने पुत्र के पास बेंगलुरु में हैं। उनके भाई प्रकाश चौधरी के मुताबिक घर में ढाई से तीन लाख रुपये नकद और तीस से चार लाख रुपये के आभूषण थे, जो चोर ले गए हैं।
इसके बाद चोरों ने गौरव त्रिपाठी के मकान का ताला तोड़ा। वे एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। उनके अनुसार घर में ढाई लाख रुपये के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद रखे हुए थे। चोर इसके साथ ही कुछ अन्य सामान भी ले गए हैं।
इसके बाद चोरों ने आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारी विजय पाटिल के घर का ताला तोड़ा, लेकिन यहां से कुछ ले नहीं जा पाए। पाश कालोनी होने के बावजूद यहां केवल दो स्थानों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस उनके फुटेज खंगाल रही है।
ड्रीमलैंड कालोनी के कैमरें में दिखे थे चोर
ड्रीमलैंड कालोनी निवासी युवराज धामने, राजेंद्र निंभोरकर और नरेंद्र दुबे के अलावा एक अन्य मकान में आठ फरवरी की रात चोरी की वारदात हुई थी। सोमवार को जब ये लोग घर पहुंचे तो चोरी का पता चला था। धामने के घर से चोर 55 हजार रुपये और सोने, चांदी के आभूषण, राजेंद्र के घर से दस ग्राम सोने के आभूषण व नकदी ले गए थे।
यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद हुए हैं, लेकिन उन्होंने रुमाल से मुंह ढंग रखे थे। जिससे उनकी स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही। इसके अलावा उनके हाथों में हथियार भी नजर आ रहे थे। जिससे कालोनी के लोग डरे हुए हैं।
दोनों कालोनियों के लोगों ने बातया कि पुलिस कभी भी वहां रात्रि गश्त करती नजर नहीं आती। कालोनाइजर ने भी सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं किए हैं। चोरी की ये दो बड़ी वारदातें सामने आने के बाद अन्य कालोनियों के रहवासी भी डरे हुए हैं।
चोर गैंग की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। फुटेज के आधार पर भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरी व लूट की अन्य वारदातों को भी सुलझाया जाएगा। – देवेंद्र पाटीदार, पुलिस अधीक्षक।