अनोखा तीर, मसनगांव। नर्मदापुरम खंडवा स्टेट हाईवे के कड़ोला की मटकुल नदी के मोड़ पर हरदा से खिरकिया जा रही र्थेसर पलट गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। घटना दोपहर 2 बजे की है। किसान हरदा से नई थ्रेसर लेकर जा रहा था। जो महिंद्रा ट्रैक्टर में लगी थी, लेकिन थ्रेसर बीच सड़क पर पलट गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। वाहन चालकों को आजू-बाजू से अपने बहन निकलना पड़ा। बताया जाता है कि वाहन चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई।
Views Today: 2
Total Views: 32