अनिल वर्मा ने पत्नी से किया वादा जल्द छुट्टी लेकर आऊंगा, लेकिन आई मौत की सूचना

अनोखा तीर सीहोर:-घर पर सब कैसे हैं, सबका खयाल रखना, मैं जल्द ही छुट्टी लेकर आऊंगा। सेना के जवान अनिल वर्मा ने यह वादा अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर किया था, लेकिन वो वादा निभा न सका और निभा भी गया। उसने छुट्टी नहीं ली, वो बिना छुट्टी लिए ही अचानक पहुंच गया। वो अकेला नहीं आया उसके साथ उसके साथी आए और उसे सम्मान के साथ तिरंगे में लपेट कर लाए। यह देख कर उसकी पत्नी रो पड़ी और पूरा गांव गमगीन हो गया।

मौत की वजह स्पष्ट नहीं

सेना में पदस्थ देशसेवा करने वाले जवान के अवकाश लेकर घर आने का इंतजार कर रही पत्नी और परिवार को जैसे ही रविवार को जवान अनिल वर्मा की मौत की खबर सामने आई, तो घर में मातम छा गया। उनके सामने वो सब दृश्य आ गए जो उन लोगों ने जवान अनिल के साथ बिताए थे। अनिल की ड्यूटी के दौरान मौत हुई, लेकिन फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। सोमवार को भोपाल से गृह गांव लसूडिया परिहार में पार्थिव देह पहुंची और अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार लसूडिया परिहार निवासी अनिल पिता श्यामलाल वर्मा सेना में सूबेदार के पद पर पदस्थ होकर लद्दाख के लेह में पिछले कुछ समय से देशसेवा कर रहे थे। जिनकी मौत हो गई है। जहां से उनका पार्थिव शरीर  भोपाल  लाया गया था, वहीं सोमवार सुबह भोपाल से लसूडिया परिहार शव लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया।

8 फरवरी को हुई थी बात

परिवार के राजेश वर्मा ने बताया कि अनिल वर्मा की आठ फरवरी को भाभी हेमलता वर्मा से वीडियो काॅल पर बात हुई थी। उस समय जल्द ही छुट्टी लेकर घर आने का बोला था। जवान अनिल वर्मा का एक 19 वर्षीय बेटा टिंशू वर्मा और 13 साल की बेटी कनिका वर्मा हैं। अनिल वर्मा की साल 1999 में सेना में नौकरी लगी थी।

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची का कहना है कि लसूड़िया परिहार के सेना में सूबेदार के पद पर पदस्थ जवान की मौत हुई है। अभी कारण सामने नहीं आया है। जवान के अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री करण सिंह वर्मा, कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीण और बड़ी संख्या में आसपास के लोग शामिल हुए।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!