होशंगाबाद / नर्मदापुरम

सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को तहसीलदार ने हटाने की दी समझाइश

चाय नाश्ता की होटल से घरेलू गैस की 2 टंकी की जप्त।

अनोखा तीर सेमरी हरचंद:- रविवार दोपहर सोहागपुर तहसीलदार अलका एक्का ने प्रशासनिक अमले के साथ स्टेशन रोड एवं मेन रोड किनारे अतिक्रमण कर टीन सेड बनाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों को समझाइश देकर अतिक्रमण हटाने को कहा लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की स्थिति में प्रशासनिक अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। हरदा में हुए भयानक फटाका विस्फोट के बाद सोहागपुर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा पटाखा गोदाम, गैस गोदाम व रिहाइशी क्षेत्र में गैस सिलेंडर का वितरण न किया जाए इसे लेकर प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। सोहागपुर तहसीलदार अल्का एक्का से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज सेमरी हरचंद में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया है इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो हमारे द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी साथ ही चाय नाश्ता की होटलों पर पहुंच कर देखा तो कुछ लोग घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग अपनी चाय नाश्ते की दुकान पर कर रहे थे ऐसे 2 लोगों के गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं। तहसीलदार इक्का के साथ पुलिस बल, पटवारी, सचिव सहायक सचिव, ग्राम कोटवार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker