अनोखा तीर सेमरी हरचंद– नगर की मातृशक्ति द्वारा मां नर्मदा को चुनरी अर्पण करने नगर के बड़े मंदिर से विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई नगर में नागरिकों द्वारा चुनरी यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। यह यात्रा माखन नगर रोड स्थित श्री रामचंद्र पंचायती मंदिर से मां खेड़ापति धाम सांगाखेड़ा रोड तक पैदल चुनरी शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बाद माताएं बहने चुनरी लेकर वाहनों से सांगाखेड़ा मां नर्मदा तट के लिए रवाना हुईं जिनमें सैकड़ो की संख्या में नगर की मातृ शक्ति ने भाग लिया। मां नर्मदा तट पर हवन पूजन के पश्चात मां नर्मदा को मातृशक्ति द्वारा चुनरी अर्पित की गई। मां नर्मदा को एक छोर से लेकर दूसरे छोड़ तक 108 मीटर की चुनरी अर्पित की गई जिसके बाद भंडारा प्रसादी का वितरण किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 58