अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिवन चौकसे के साथ शनिवार को ग्राम बैरागढ़ का दौरा कर वहां की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण किया। उन्होंने आईटीआई में बनाए गए राहत शिविर पहुंचकर वहां पीड़ित परिवारों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटिदार को निर्देश दिए कि दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के रहने खाने के लिए अच्छी व्यवस्था की जाए और उन्हें जो भी मदद चाहिए, हर संभव मदद की जाए। इस दौरान एसडीएम केसी परते तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष पाटिल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे
Views Today: 4
Total Views: 154