अनोखा तीर, हरदा। बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज का सामुहिक विवाह सम्मेल १४ फरवरी को गौर छात्रावास हरदा में आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर आज छात्रावास समिति अध्यक्ष एनपी गौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला सचिव राजनारायण गौर ने बताया कि 14 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में इस बार 6 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। आयोजन को लेकर कार्योजना बनाकर कार्यकर्ताओं को जवाबदारियां सौंपी गई। साथ ही अन्य सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हरनारायण गौर, गोपाल पटेल, शिवनारायण गौर, विवाह समिति सचिव अरुण गौर, सुरेश गौर, जयनारायण गौर, राधेश्याम गौर, शिवनारायण गौर, जगदीश गौर, कन्हैया गौर, यूवा संगठन जिलाध्यक्ष पवन गौर, गोविंद गौर, सत्यनारायण गौर, आलोक गौर, रामदास गौर, भगवानदास गौर, गुलाबचंद गौर, हरिओम गौर, उमाशंकर गौर, मनीष गौर, ओमप्रकाश गौर, अंशुल गौर, नितेश गौर सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 146