नगर निगम परिषद की बैठक में आवारा श्वानों के मुद्दे पर हंगामा, विपक्षी पार्षदों ने आसंदी को घेरा

अनोखा तीर भोपाल। आइएसबीटी स्थित नगर निगम मुख्यालय के सभागार में शनिवार को ननि परिषद की बैठक हो रही है। सुबह लगभग 11:30 बजे बैठक शुरू होने के साथ ही विपक्ष में बैठे कांग्रेसी पार्षदों ने भोपाल शहर में आवारा श्वानों द्वारा लोगों खासकर बच्चों पर हमले के मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों ने भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में हंगामा कर दिया। विपक्ष इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा करना चाह रहा है। उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर अध्यक्ष की आसंदी को भी घेर लिया। आसंदी पर बैठे ननि अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को समझाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेसी पार्षद नारेबाजी करने लगे।

बैठक में आज कार्य सूची में सम्मिलित विषयों पर चर्चा की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने 50 लाख की एलईडी लाइट नेहरू नगर से चोरी होने का मुद्दा उठाया। शहर में लगी एलईडी लाइट्स के खराब होने को लेकर भी विपक्षी पार्षदों ने बैठक में जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने झील संरक्षण के मद में बड़ी गड़बड़ी का मुद्दा उठाया और कहा कि अत्यधिक राशि खर्च की गई है।

बैठक में महापौर मालती राय द्वारा वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट परिषद के विचार एवं चर्चा करने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के कारण अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जरूरी खर्चे पूरे करने के लिए इस बजट में प्रविधान किए गए हैं। इस अंतरिम बजट में महापौर, परिषद अध्यक्ष और पार्षद निधि जैसे प्रविधान नहीं होंगे। लोकसभा चुनाव के बाद आने वाले पूर्ण बजट में विकास कार्यों के लिए प्रविधान होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 106

Leave a Reply

error: Content is protected !!