अनोखा तीर, हरदा। शहर में हुए फटाका फैक्ट्री हादसे के बाद शहर की जनता मदद करने के लिए घटना स्थल एवं जिला चिकित्सालय में उमड़ पडी, घायलों को रक्त दान करने से लेकर उन्हें घटना स्थल से अस्पताल तक पहुचना और उनके लिए खाने-पीने से लेकर सारी व्यवस्था करने का कार्य सैकड़ों युवाओं ने पल छपकते ही सांभल लिया, शहर में एम्बुलेंस और फायर-बिग्रेड आसानी से अवाजाही कर सके इसलिए शहर के जनमानस ने रास्तों को खाली करवाकर ग्रीन कोरिडोर तक अपने हिसाब से तैयार कर दिया जिला चिकित्सालय में यह स्थिति थी कि मददगार इतने थे कि पुलिस प्रशासन को उनको सांभलना भारी पड़ रहा था।
Views Today: 8
Total Views: 24