लोक सेवा प्रबधंक द्वारा लोक सेवा केन्द्र मेघनगर एवं थांदला का औचक निरीक्षण किया गया

अनोखा तीर मध्यप्रदेश झाबुआ:-लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमति रेखा राठौर के मार्गदर्शन में जिला लोक सेवा प्रबधंक द्वारा लोक सेवा केन्द्र मेघनगर एवं थांदला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित नागरिको को लोक सेवा केन्द्र के नवीन शुल्क् 20 रुपये वैद्यानिक शुल्क अतिरिक्त के संबंध में अवगत कराया गया। इस संबंध में संचालक लोक सेवा केन्द्रो को व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये।

 लोक सेवा केन्द्रो पर शुध्द पेयजल एवं साफ-सफाई करने, समाधान एक दिवस की 30 से अधिक चयनित सेवाओ के तत्का‍ल निराकरण के प्रचार-प्रसार, लोक सेवा केन्द्रो पर फोटो कॉपी मशीन, सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रेस कोड के पालन के निर्देश दिये गये। साथ ही विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन जागरुकता हेतु लोक सेवा केन्द्रो को निर्देशित किया गया। लोक सेवा केन्द्र पर ऑपरेटर अनुपस्थिति एवं अनियमितता हेतु संबंधित संचालको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। लोक सेवा केन्द्र मेघनगर पर आधार पंजीयन केन्द्रो का निरीक्षण किया गया एवं नागरिको की सुविधा के दृष्टिगत आधार पंजीयन केन्द्र पर आधार फार्म भरने हेतु सहायक ऑपरेटर रखने हेतु निर्देशित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी थांदला एवं मेघनगर को निरीक्षण की जानकारी से अवगत कराया गया।

Views Today: 10

Total Views: 104

Leave a Reply

error: Content is protected !!