पीड़ित मानव सेवा की अनूठी पहल

अनोखा तीर इंदौर:-में पीड़ित मानव सेवा की अनूठी पहल देखने को मिलती है। ऐसा एक बेहतर उदाहरण रॉबर्ट नर्सिंग होम में भी दिखाई दिया। रॉबर्ट नर्सिंग होम के मरीजों के उपचार के लिए संतोष कुमार जैन और श्रीमती चित्रा जैन परिवार द्वारा अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराई गई। रॉबर्ट नर्सिंग होम के सचिव डॉ. विजयसेन यशलहा ने बताया कि इस मशीन की कीमत आठ लाख रूपए है। यह मशीन अस्पताल के आईसीयू में स्थापित की गई है। इस मशीन के लग जाने से आईसीयू के मरीज़ो की तत्काल डायलिसिस हो सकेगी। उन्होंने इसके लिए संतोष कुमार जैन , श्रीमती चित्रा जैन तथा उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मशीन के स्थापना के समय जैन परिवार सहित डॉ. विजयसेन यशलहा और अन्य चिकित्सक तथा अस्पताल का स्टाफ मौजूद था। डॉ. यशलहा ने जैन का शॉल-श्रीफल के साथ सम्मान किया।

Views Today: 4

Total Views: 62

Leave a Reply

error: Content is protected !!