अनोखा तीर इंदौर :-अयोध्या बस रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या जा रहे हैं। इंदौर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जाने को तैयार हैं, लेकिन सीधी बस सुविधा नहीं है। गत वर्ष दिसंबर में एआइसीटीएसएल द्वारा अयोध्या, काशी सहित अन्य रूट पर बस चलाने के लिए टेंडर जारी किया गया था, लेकिन पीपीपी मोड होने से बस आपरेटरों ने इस टेंडर में रुचि नहीं ली। इसके बाद टेंडर को अपडेट कर अब 12 फरवरी को खोला जाएगा। हालांकि अब एआइसीटीएसएल ने दो बड़े बस आपरेटरों से पहले ही बातचीत शुरू कर दी है।
एआइसीटीएसएल ने अयोध्या, काशी, अहमदाबाद, पुणे, मुबंई, नई दिल्ली सहित अन्य रूट के लिए दिसंबर में टेंडर जारी किए थे। यह टेंडर पीपीपी मोड में था। इसमें सभी तरह के व्यय आपरेटरों द्वारा वहन किए जाने थे। वहीं एआइसीटीएसएल को तय राशि आय के रूप में मिलती। इसी कारण इस टेंडर के लिए आपरेटरों ने रुचि नहीं दिखाई।
Views Today: 2
Total Views: 62