ओंकारेश्वर से आ रहे दर्शनार्थियों के वाहन को सामने से कार ने मारी टक्कर, 10 घायल

अनोखा तीर, महू। तहसील के चोरल में इंदौर से ओंकारेश्वर दर्शन के बाद उज्‍जैन जा रहे यात्रियों की गाड़ी को सामने से कार चालक ने टककर मार दी। इसमें करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। एक बुजुर्ग महिला गंभीर घायल हुई है। सभी घायलों को महू से इंदौर के एमवायएच अस्पताल में रेफर किया गया है।

गाड़ी में सवार यात्री रमेश प्रजापति ने बताया कि वह और उनके साथ 11 लोग अहमदाबाद से इंदौर में एक शादी में आए थे। शादी का कार्यक्रम पूरा होने के बाद वह गुरुवार सुबह 6.30 बजे ओंकारेश्वर से दर्शन के बाद उज्‍जैन के लिए निकले थे। तभी चोरल में सामने से आ रही कार ने एक बड़े वाहन को ओवरटेक किया और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से हमारी गाड़ी को टककर मार दी।

 

रमेश प्रजापति के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने हमें गाड़ी से बाहर निकाला। तब तक कार चालक वहां अपनी गाड़ी लेकर वहां से भाग गया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को और 108 एंबुलेंस को दी । इसके बाद सभी को मध्यभारत अस्पताल लेकर आए। घटना में धीरेश पुत्र नाथुलाल (50), मंजु पत्नी रमेश (46), रमेश पुत्र बाबूलाल (50), तारा पत्नी पप्पू (30), गीता पत्नी मुकेश (35), सीता (35), भूरी बाई (95), पूजा पत्नी अनिल (25), रेशमा (50) और एक 24 वर्षीय युवती घायल हुई है।
घटना में भूरी बाई को सिर में व पसलियों में अधिक चोट आने से उनकी स्थिति गंभीर बताई गई है। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस से एमवायएच अस्पताल रेफर किया गया है।

Views Today: 2

Total Views: 116

Leave a Reply

error: Content is protected !!