मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

 

अनोखा तीर, हरदा। बलाही समाज द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां वर्ष 2022-23 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का और एमबीबीएस में चयनित इस प्रकार इक्कीस छात्र-छात्राओं को सताइस हजार से अधिक नगद प्रोत्साहन राशि एवं प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बंशीलाल बामने, मुकुंदरम पीपारदे इंदौर, विशेष अतिथि रायसिंह मालवीय, गोकुल प्रसाद देवड़ा, शिवचरण सिटोले भोपाल, अमरदास कनारे रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुंदरलाल निशोद द्वारा स्वागत भाषण एवं समाजसेवी मनीष निशोद पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, हरदा लक्ष्मण सिंह सिटोले पूर्व पार्षद एवं अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं समाज को समाज विकास को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। जिससे समाज में आने वाली पीढ़ी शिक्षित एवं संपन्न बने। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं गणमान्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

error: Content is protected !!