लक्ष्य की तरफ अग्रसर…. समीक्षा बैठक में ३५० शिक्षकों ने लिया भाग

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। टिमरनी तहसील मुख्यालय पर जनपद पंचायत सभागार में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 अंतर्गत निपुण भारत अभियान में मिशन अंकुर के लक्ष्य को लेकर कक्षा 1,2,3 में पढ़ाने वाले शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड तलब किया गया। बैठक में कुल 378 में से ३५० शिक्षकों ने हिस्सा लिया। जबकि 28 शिक्षकों की अनुपस्थिति रही। इस मौके पर जिला परियोजना समन्वयक एफएलएन प्रभारी संचिता सिंह, जिला साक्षरता प्रभारी मुकेश शर्मा, विकास खंड अकादमिक समन्वयक देवेंद्र त्यागी, महेश चौरे , विकास खंड एफएलएन उमा घूर्वे, जनशिक्षक रामकृष्ण गौर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे । बैठक में शालाओं का गत वर्ष के परीक्षा परिणाम पर विस्तृत चर्चा की। वहीं साक्षरता एवं संख्याज्ञान की मूलभूत दक्षताओं को भी साझा किया। जिला परियोजना समन्वयक ने कहा कि कक्षा पहली से तीसरी तक के छात्रों को हिंदी विषय में अक्षर की पहचान कराने के बाद ही शब्द की पहचान कराएं। इसके बाद ही वाक्य स्तर पर जाएं। वाक्य स्तर से छात्रों को समझ विकसित करने पर जोर दें। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से निपुण साक्षरता अंतर्गत कक्षा पहली, दूसरी व तीसरी में निर्धारित मापदंड के अनुरूप कक्षाओं में अध्यापन कार्य कराने की बात कही है। कार्यक्रम में समस्त अकादमिक स्त्रोत्र समन्वयक, जनशिक्षक और कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी में पढ़ाने वाले कुल 378 शिक्षकों में से 350 शिक्षक उपस्थित रहे।

Views Today: 4

Total Views: 36

Leave a Reply

error: Content is protected !!