अनोखा तीर, हरदा। इंटरनेशनल यूरो किड्स ज्ञान गंगा प्ले स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जोश- 75वां गणतंत्र दिवस मनाया। बच्चे राष्ट्रीयता से ओत प्रोत यूनिफॉर्म में यूरो किड्स सेंटर पहुंचे। सेंटर हेड अर्जुन सिंह चौहान ने झंडावंदन किया। नन्हे- मुन्ने बच्चों ने वंदे मातरम और भारत माता के जयकारे लगाएं। इसके बाद देशभक्ति गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिससे पूरा स्कूल प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अंत में हेड टीचर श्रीमती अर्चना शर्मा ने नवांकुरो को संबोधित करते हुए गणतंत्र का अर्थ समझाया एवं बताया कि यही नन्हे मुन्ने पुष्प आगे चलकर भारत के भाग्य विधाता हैं।
Views Today: 2
Total Views: 64