हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिलेे में 75वां गणतंत्र दिवस, समारोहपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम हरदा में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने कलेक्टर ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के साथ परेड की सलामी ली। मंत्री श्रीमती गौर ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, वन मण्डलाधिकारी अनिल चौपड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, एडीएम डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, पार्षदगण सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

उत्कृष्ट झांकियां पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक सेवा ई गवर्नेंस के तहत हरदम हरदा वाट्सएप चेट बोट सुविधा से संबंधित झांकी प्रदर्शित की गई।

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी प्रस्तुतियों को मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती गौर ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सेंट मेरी स्कूल हरदा, विजन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनफ्लावर स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, महात्मा गांधी हायर सेकण्ड्री स्कृल हरदा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्रस्तुत परेड में होलीफेथ स्कूल के बैण्ड के विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

Views Today: 2

Total Views: 30

Leave a Reply

error: Content is protected !!