हाइवे पर हादसा… बस से जा भिड़ी बाईक, दो की मौत

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा / सोडलपुर । बीती रात नेशनल हाइवे पर ग्राम सोडलपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें नजदीकी बहरागांव के दो युवकों की मौत हो गई है। घटना रात साढ़े 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जब, नागपुर से करीब 40 छात्रों का दल लेकर एक बस गुजरात के गांधीनगर जा रही है। इस बीच जिले के ग्राम सोडलपुर में बाईक सवार दो युवक बस से जा भिड़े। जिसके चलते धर्मेन्द्र करोड़े उम्र 30 साल और विष्णु करोड़े उम्र २४ साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर, घटना के चलते बस का स्टॉप भाग खड़ा हुआ। जिसके कारण बस में सभी छात्र सहमे हुए थे। उधर, सूचना मिलते ही टिमरनी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शव पीएम के लिये अस्पताल भेजे। वहीं हाइवे पर आवागमन बहाल करने की दृष्टि से बस के नीचे फंसी बाईक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। साथ ही बस में सवार सभी छात्रों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाईक गलत साइड पर जाने से हादसा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही है। उन्होंनें बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर से गुजरात के गांधीनगर जा रही एचके ट्रेवल्स की बस सोडलपुर से गुजर रही थी, तभी ये हादसा हुआ है। फिलहाल मृतकों का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Views Today: 6

Total Views: 42

Leave a Reply

error: Content is protected !!