इंदौर के आरएसएस के नेता को गैंगस्टर लारेंस विश्नोई की धमकी, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी

schol-ad-1

अनोखा तीर इंदौर। फिल्म अभिनेता सलमान खान को हत्या की धमकी दे चुके गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम से इंदौर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) नेता को धमकाया है। उसने काल कर मारने की धमकी की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस बात की जांच की जा रही है कि धमकी किसने दी। क्या लारेंस के नाम का उपयोग तो नहीं हुआ है।

  क्राइम ब्रांच निरीक्षक जितेंद्र चौहान के मुताबिक स्टारलिंग स्काई लाइन (बिचौली हप्सी) निवासी अमरदीपसिंह औलख द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। औलख ने कथनों में बताया कि 19 जनवरी को उनके पास काल आया था। उस वक्त वह घर पर ही थे। आरोपित ने उन्हें गालियां दी और जान से खत्म करने की धमकी दी।
आरोपित ने कहा कि वह लारेंस विश्नोई बोल रहा है। पुलिस के मुताबिक लारेंस विश्नोई जेल में बंद है। उसके विरुद्ध कई शहरों में प्रकरण दर्ज है। गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी विश्नोई का नाम सामने आया है।पुलिस को शक है आपसी विवाद हो सकता है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है।
धारा 506, 507 के तहत केस दर्ज
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक औलख ने पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर को शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात बदमाश के विरुद्ध धारा 506 एवं 507 के तहत एफआइआर दर्ज की है।औलख भाजपा नेताओं के करीबी भी है। पुलिस मोबाइल नंबर की जांच कर रही है।
लोकसभा प्रभारी है संघ नेता
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अमरदीप औलख संघ के पदाधिकारी है। फिलहाल उन्हें उज्जैन लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मामले की डीसीपी आदित्य मिश्रा को भी शिकायत की गई थी।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

error: Content is protected !!