भाजपा कार्यकर्ताओ ने नगर के कार सेवकों का किया सम्मान

schol-ad-1

विकास पवार बड़वाह – कवर कॉलोनी के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को शहर के कार सेवकों का सम्मान किया । इस दौरान कार्यकर्ता कार सेवक स्वर्गीय संतोष केवट के एमजी रोड सत्ती घाटा स्थित प्रतिष्ठान पर भी पहुंचे। जहा उनके पुत्र अंतिम केवट को भगवा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। स्वर्गीय केवट को भरसक पूर्वक याद कर नमन किया। सम्मान के चलते स्वर्गीय केवट के पुत्र भावुक हो गए।उन्होंने कहा मुझे पिताजी पर गर्व है ।जो हिंदुत्व के काम आए। सनातन की सेवा कर पाए। आज वो जीवित होते तो अयोध्या में बने विशालकाय मंदिर में प्रभु श्रीराम को विराजित होते देख लेते। उनकी भी बाबरी ढांचे संबंधित कलंक रूपी मानसिक गुलामी का अंत हो जाता। और भारत के प्राण की प्रतिष्ठा के अद्भुत ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बनते। सम्मान के दौरान नेता दीपेश विजयवर्गीय,राजू राठौड़,राकेश भगत्या, प्रशांत बाजपेई, अभिषेक जैन उपस्थित रहे। स्वर्गीय चंद्रकांत गुप्ता,रामकिशन जायसवाल,हेमन्द्र पगारे,
लादूराम साहू,महिम ठाकुर,राकेश गुप्ता,लक्ष्मीचन्द्र अमई,देवेश द्विवेदी,संजय शर्मा,बाबूलाल अग्रवाल,संजय जैन, गोविंद शर्मा आदि के निवास स्थान पर जाकर कार्यकर्ताओ ने सम्मान किया । विपरीत परिस्थितियों में इनके द्वारा कारसेवक के रूप में दिखाए गए साहस पर गहरा हर्ष जताया गया।

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

error: Content is protected !!