अनोखा तीर, हरदा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं आलोक सिंह को नर्मदापुरम संभाग के लिए रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। श्री सिंह ने गुरूवार को जिले की विधानसभा क्षेत्र टिमरनी के ग्राम छिदगांवमेल स्थित मतदान केन्द्र क्र. 41 व 42 तथा टिमरनी शहर के मतदान केन्द्र क्र. 50, 51 एवं 52 का औचक निरीक्षण किया। उन्होने इन मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त बीएलओ द्वारा अब तक प्राप्त किए गए दावे आपत्तियों की जांच की और बीएलओ से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, एसडीएम टिमरनी आशीष खरे भी मौजूद थे। रोल ऑब्जर्वर श्री सिंह ने इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की और उनसे बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जितनी शुद्ध और त्रुटि रहित होगी, निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही बेहतर ढंग से संपन्न होगी। श्री सिंह ने इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत एवं स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली।
Views Today: 2
Total Views: 52