लोधीढ़ाना, कचनार, चारूवा व सारसूद पहुंची भारत संकल्प यात्रा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ की गई है। गुरूवार को संकल्प यात्रा जिले के ग्राम लोधीढ़ाना, कचनार, पाटियाकुआ, पड़वा, चारूवा व सारसूद पहुंची। इस दौरान ग्राम पड़वा में जिला पंचायत के अध्यक्ष गजेन्द्र शाह के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा हरदा जिले के नियुक्त नोडल अधिकारी एवं श्रम मंत्रालय की डायरेक्टर सुश्री ऋचा शर्मा भी उपस्थित रहीं। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शाह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी नागरिकों को उनकी पात्रता अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से संकल्प यात्रा प्रारम्भ की है। यात्रा के दौरान ही नागरिकों के आवेदन भरवाये जा रहे है और पात्रता के आधार पर स्वीकृति पत्र मौके पर ही वितरित किए जा रहे है। भारत सरकार द्वारा हरदा जिले के नियुक्त नोडल अधिकारी एवं श्रम मंत्रालय की डायरेक्टर सुश्री शर्मा ने संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल पर जाकर अधिकारियों से जानकारी ली और उपस्थित ग्रामीणों से भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ बालक प्रतियोगिता व किसानों के समक्ष खेतों में ड्रोन के माध्यम से नेनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा है और किसानों को मिट्टी परीक्षण से संबंधी सोइल हेल्थ कार्ड प्रदान किए। कार्यक्रम में ग्रामीणों को भारत सरकार की ओर से प्राप्त केलेण्डर दिए गए।

Views Today: 4

Total Views: 32

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!