तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अभिजीत मुहूर्त में गुर्जर छात्रावास के सामने स्थित करूणानिधान नवदुर्गा बजरंग मंदिर परिसर में भी भगवान राम सहित माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान की प्रतिमाएं विराजित होगी। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यहां तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। करूणानिधान नवदुर्गा बजरंग मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश पाराशर ने बताया कि 22 जनवरी को राम दरबार की स्थापना होगी। यह आयोजन तीन दिवसीय होगा। 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे से मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त होगी। 21 जनवरी को जलाधिवास, अन्नाधिवास, हवन होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आयोजन में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

Views Today: 2

Total Views: 88

Leave a Reply

error: Content is protected !!