अनोखा तीर, हरदा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आज पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, हरदा विधानसभा के ग्राम चारूवा में सम्मिलित होकर केंद्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया और उपस्थित ग्रामीणजनों को 22 जनवरी तक सभी अपने अपने घरों में मंदिरों में साफ-सफाई करे और 22 जनवरी को दीपावली के रूप में मनाने का आग्रह किया और स्वच्छता शपथ दिलायी। साथ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। ग्राम चारूवा में पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होने कहा कि नागरिकों को पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाने और सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई है। यह यात्रा आगामी 26 जनवरी तक लगातार जारी रहेगी। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं से देश के करोड़ों परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। आवासहीनों को मकान मिले हैं तथा गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन की सौगात भी मिली है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की मदद से देश के करोड़ों युवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने है।
Views Today: 2
Total Views: 134