आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के मानपुरा में पंप इंजन रोड स्थित फार्म का दृश्य है। जहां बड़ी मात्रा में सूखे कचरे को आग के हवाले कर दिया। जिसके चलते पूरा इलाका धुंआ-धुंआ हो गया। इस दौरान सड़क पर आवागमन भी बाधित हुआ। वहीं, खास यह कि स्थानीय लोग धुंए से बुरी तरह घिरे रहे। जिसके चलते घुटन व आंखो में जलन लाजमी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुरा रपटे से चार कदम आगे फार्म हाउस से उठे धुंआ के गुबार ने इलाके की तस्वीर बदलकर रख दी। यह मामला गुरूवार को शाम 5 बजे के आसपास का है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे धुंआ छाया रहा, जो जनस्वास्थ्य तथा बुजुर्ग एवं अस्वस्थ लोगों के लिये परेशानी का सबब है। उन्होंनें यह भी बताया कि आगे अजनाल नदी के किनारे ईंट भट्टों से उठने वाला धुंआ भी जनस्वास्थ्य तथा पर्यावरण के लिये घातक है। बावजूद, शहरी सीमा में लंबे समय से मनमानी का आलम बरकरार है। ऐसे में लोग आते-जाते वक्त कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 142