अनोखा तीर, हरदा। स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुप्तेश्वर महादेव मंदिर चारूवा पहुंचकर पूजा अर्चना करने के पश्चात मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की। 22 तारीख का दिन हम सबके लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है। इस दिन हम प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनने जा रहे हैं। इस शुभ अवसर को प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मंदिर एवं तीर्थ स्थान स्वच्छता अभियान ने और भी खास बना दिया है। इसी उपलक्ष्य में आज पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुप्तेश्वर महादेव मंदिर चारूवा पहुंचकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर बने, इसके लिए हमारे पूर्वज सालों से संघर्ष कर रहे, जो अब पूर्ण हुआ है।
Views Today: 2
Total Views: 56