परंपराओं का निर्वहन, संक्रांति के उपलक्ष्य में हल्दी-कुमकुम व वरिष्ठों का सम्मान

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। बावीसा ब्राह्मण समाज ने मंगलवार को प्रताप कॉलोनी स्थित समाज के मांगलिक भवन में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में वरिष्ठजनों का सम्मान एवं हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष नवीन पांडे ने बताया कि समाज के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में मां सरस्वती एवं शिव पार्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात भावना शुक्ला ने गणेश वंदना एवं ऋषिका गोरखे ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद महिला कार्यकारिणी के पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्यों के सहयोग से म्यूजिक सिस्टम का वयोवृद्ध निर्मला शुक्ला के हाथों लोकार्पण किया गया। वहीं स्व . समोती बाई डाले की स्मृति में गर्म पानी के लिये 10 लीटर क्षमता वाले इलेक्ट्रिक गीजर का लोकार्पण परिवार के राजाराम डाले, शशि भूषण डाले, जगदीश डाले एवं कौशल डाले की मौजूदगी में हुआ। समाज के शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि समाजिक पंरपराओं को सहेजने के उद्देश्य से प्रमुख तीज-त्यौहारों पर इस तरह का आयोजन करते हैं, ताकि समाजिक एकता का संचार तथा जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। इसी क्रम में आयोजित सम्मान समारोह में समाजिकजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं का हल्दी-कुमकुम का कार्यक्रम भी ुहआ। इस मौके पर ओम पाराशर, हरिप्रसाद शुक्ला , प्रेम नारायण जोशी, मोहनलाल पांडे ,गजानंद डाले , गोपाल जोशी , सुधीर शुक्ला , निलेश शुक्ला, युवा अध्यक्ष आयुष दुबे, कपिल गोरखे, महिला शाखा अध्यक्ष सुनीता जोशी, महामंत्री दक्षा व्यास एवं कोषाध्यक्ष वर्षा शुक्ला

परिजनों की स्मृति में राशि भेंट की

साथ ही स्व. अयोध्या बाई डाले की स्मृति में पुत्र संतोष कुमार डाले ने 31 हजार रुपए की राशि भेंट की। स्व.विद्या देवी पांडे की स्मृति में पति मोहनलाल पांडे ने 21 हजार रुपए, स्व. श्रीराम जोशी की स्मृति में पुत्र गोपाल जोशी ने11 हजार रुपए , स्व. प्रेम नारायण गोरखे की स्मृति में पुत्र कपिल गोरखे ने 11 हजार रुपए, स्व. जागेश्वर पाराशर ग्राम जात्राखेड़ी की स्मृति में हरिप्रसाद पाराशर रायसेन एवं ओम पाराशर हरदा द्वारा 11 हजार रुपए तथा समाज के एक प्रतिष्ठित परिवार ने गुप्त दान स्वरूप 11 हजार रुपए समाज कल्याण को समर्पित किए हैं। कार्यक्रम दौरान समस्त समाजसेवियों का मंच पर तिलक, पुष्पमाला व श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पांरपरिक गीतों की धूम  

इस अवसर पर समाज की महिला सदस्यों ने हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को कुमकुम लगाया, वहीं वरिष्ठ महिलाओं से अशीर्वाद लिया। इस मौके पर समाज की वरिष्ठ महिला निर्मला शुक्ला का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रश्न मंच समेत अन्य रचनाम्त्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। अंत में सभी महिलाओं को संक्रांति का उपहार भी भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन पूजा शुक्ला ने किया। वहीं आभार महिला संगठन की अध्यक्ष सुनीता जोशी ने माना। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

error: Content is protected !!