उत्तर भारत समेत अन्य मैदानी इलाकों में ठंड की जोरदार आमद ने लोगों को कपकपा दिया है। मध्यप्रदेश के कई शहर ठंड की खासी जद में हैं, वहीं अन्य शहरों में भी ठंड का यही हाल है। खासकर सर्द हवाओं का दौर जारी है। इसके अलावा सुबह और शाम के वक्त खेत-खलिहान, हाइवे तथा खुली जगहों पर कोहरे की झलक देखने को मिल रही है। इसी बीच मुख्यालय पर गुरूवार शाम को सूर्य की रोशनी धुंध पर भारी पड़ती नजर आई। फलस्वरूप सूर्यास्त की लालिमा ने पूरे मौसम को खुशनुमा बना दिया। दरअसल, इस दौरान सूर्यास्त के समय अजनाल नदी के तटीय खेतों में धुंध मंडरा रही थी। इधर, इस दिन क्षेत्र का अधिकतम तापमान २५ डिग्री तथा न्यूनतम तापमान १३ डिग्री रिकार्ड हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक सप्ताह की शुरूआत यानि सोमवार से दोपहर में धूप थोड़ा ओर तेवर दिख सकती है। जबकि रात्रि की बात करें तो रात का पारा 2 से 3 डिग्री ऊपर आने का अनुमान है। इस लिहाज से धूप की रफ्तार बढ़ेगी। दूसरी आरे रात में ठंड से निजात रहेगी।
Views Today: 2
Total Views: 58