रोजगार अधिकारी के पास 3 जिलों का प्रभार

schol-ad-1

प्रशांत शर्मा, हरदा। बेरोजगारों को रोजगार देने वाले विभाग के अधिकारी के पास दो अन्य और जिलो का भी प्रभार है, ऐसे में कार्यालय में पंजीयन व रोजगार मेले कराने का जिम्मा एक बाबू और प्यून के भरोसे है। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने वाला जिला रोजगार कार्यालय का काम राम भरोसे ही चल रहा है। यहां के अधिकारी के पास खंडवा व बुरहानपुर जिले का प्रभार है। ऐसे में यह अधिकारी सप्ताह में एक दिन ही कार्यालय पहुंचकर अपना कामकाज निपटाते हैं। जबकि सप्ताह में चार दिन कार्यालय में पंजीयन से लेकर फाइलों की देखरेख एक बाबू व चपरासी के जिम्मे होता है जो की अक्सर नदारद ही रहते है। यही हाल खंडवा व बुरहानपुर जिले के भी हैं। यहां भी एक बाबू, एक प्यून कार्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

खली पड़े है कर्मचारियों के पद, पदस्थ केवल दो

जिला रोजगार कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारियों के कई पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां पर केवल एक बाबू व चपरासी ही पदस्थ है और जो अधिकारी पदस्त है उनके पास भी पड़ोसी जिले के प्रभार है।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

error: Content is protected !!