नितिन दत्ता,तामिया/छिन्दवाड़ा। जिले की अंतिम सीमा में स्थित माहुलझिर थाने के पास दर्दनाक घटना सामने आई है। परासिया के न्यूटन क्षेत्र से डीजल भराने के बाद बिना पैसे दिए भागे बोलेरो पिकअप वाहन ने रास्ते में 3 दोपहिया वाहन को टक्कर मारते हुए कुआबादला टोल प्लाजा का बेरियर तोड़ दिया। देलाखारी चौकी पुलिस से सूचना के बाद पीछा किया। आखिरकार कई दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे बोलेरो पिकअप को रोकने पर माहुलझिर थाने के पास गुरुवार लगभग सुबह 9 बजे नाका बंदी के दौरान ड्रायवर ने एएसआई शर्मा को टक्कर मारकर अचानक ब्रेक लगा दिया, उसके बाद वाहन पलट भी गया। माहुलझिर पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई नरेश शर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बोलेरो पिकअप वाहन एमपी 28 जी 3854 परासिया के न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरा कर बिना रूपये चुकाए भागा था।
कई लोगों को मारी टक्कर, टोल का बेरियर तोड़ा
गुरुवार सुबह बोलेरों पिकअप चालक ने पेट्रोलपंप से बिना पैसे दिए डीजल लेने के बाद न्यूटन घाट पर भागने के दौरान कुछ दोपहिया व्यक्तियों को टक्कर मारी फिर कुआंबादला का टोल तोड़ा, देलाखारी में एक गाय को टक्कर मारी और देलाखारी का पुलिस स्टाफ भी टक्कर होते होते बचे, फिर झिरपा आकर थाने के सामने एएसआई नरेश शर्मा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और वहीं पर पलट गया। जिससे एएसआई को नाक, कान व सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे उनकी छिंदवाड़ा हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। बोलेरो पिकअप वाहन चालक नशे की हालत में था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वाहन कों भी अपने कब्जे में ले लिया है।
सूचना पर नाकाबंदी कर रहे थे श्री शर्मा
माहुलझिर थाने के एएसआई शर्मा के रोकने पर ड्रायवर ने वाहन चढ़ा दिया। टक्कर से एएसआई श्री शर्मा सिर नाक कान में गंभीर चोट आई । गंभीर रूप से घायल श्री शर्मा को डायल 100 तत्काल तामिया सामुदाययिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। तामिया से 108 से तत्काल जिला अस्पताल छिंदवाड़ा के लिए रिफर किया गया, जहां उपचार के दौरान श्री शर्मा की मृत्यु हो गई। घटना को लेकर माहुलझिर थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि आरोपी हिरासत में है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है। जिला चिकित्सालय में पीएम के बाद एएसआई का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया है। कर्तव्य परायणता के दौरान शहीद श्री शर्मा का अंतिम संस्कार पैतृक ग्राम सिंगपुर गाडरवाड़ा नरसिंगपुर में होगा।
Views Today: 2
Total Views: 180