कवि और कविता का लोकार्पण आज

 

अनोखा तीर, हरदा। आइसेक्ट प्रकाशन समूह द्वारा प्रकाशित हरदांचल की सृजन धर्मिता के साझा संकलन कवि और कविता का लोकार्पण आज किया जाएगा। साहित्यकार ज्ञानेश चौबे द्वारा संपादित इस कृति के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.संतोष चौबे करेंगे। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के निदेशक डॉ.धर्मेंद्र पारे उपस्थित होंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध व्यंगकार कैलाश मंडलेकर अपना वक्तव्य देंगे। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार, फिल्म समीक्षक और चिंतक प्रोफे. अजातशत्रु लता मंगेशकर के दुर्लभ गीतों पर अपनी विशेषज्ञ टिप्पणी देंगे। हरदा के कवियों के इस साझा संकलन के लोकार्पण के साथ आइसेक्ट द्वारा प्रकाशित 4 अन्य महत्तवपूर्ण पुस्तकें भी लोकार्पित होंगी। इस अवसर पर सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अरुण जोशी एवं कुलसचिव डॉक्टर रविकांत चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वनमाली सृजन केंद्र हरदा की अध्यक्ष सुश्री शोभा वाजपेई और आंचलिक प्रबंधक उमेश शर्मा ने प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!