India Afghanistan Match: इंदौर में होने वाले टी-20 मैच के टिकट की कालाबाजारी में पुलिस ने सात को पकड़ा

अनोखा तीर इंदौर। भारत-अफगानिस्तान के बीच 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। कालाबाजारी करने वाले सात आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा। इनके पास से मैच के 86 टिकट भी जब्त हुए हैं।

आरोपितों में रवि गुप्ता निवासी विजय नगर इंदौर, आयुष सहाय निवासी भोपाल, हुसैन खान, फारुक खान दोनों निवासी आजाद नगर इंदौर, पारस, सुनील धाकड़, बबलू धाकड़ तीनों निवासी नीमच हैं।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि चोइथराम मंडी क्षेत्र में कुछ लोग क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी करने के लिए आ रहे हैं। टीम ने घेराबंदी कर आरोपितों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 86 टिकट जब्त हुए।

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!