जल जीवन मिशन के कार्य मैं बनाए गए वाॅल चेंबर में ट्रक का पहिया घुसा, ठेकेदार की लापरवाही उजागर

 

अनोखा तीर, सेमरी हरचंद– नगर से गुजरने वाले स्टेट हाईवे 22 मुख्य सड़क के बाजू से जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन के वॉल चैंबर बनाए गए हैं। यह हाईवे रोड से महज एक फिट की दूरी पर ही बने हुए हैं जो वाहन चालकों को दिख नहीं पाते शुक्रवार दोपहर स्टेट बैंक वाली गली के सामने वाली गली के पास सड़क किनारे बने चेंबर के ढक्कन के ऊपर से माल वाहक ट्रक का पहिया गुजरा तो उसके पहिए बाल चेंबर में धंस गए जिससे बाल चेंबर का ढक्कन चकनाचूर हो गया जानकारी लेने के लिए जल जीवन मिशन के ठेकेदार के सुपरवाइजर ओमपुरी से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस चेंबर के टूट जाने से ठेकेदार द्वारा बढ़ती गई लापरवाही उजागर हो गई यहां कुछ ही फिट की दूरी पर दो चैंबर बनाए गए हैं जो रोड के बिल्कुल नजदीक है अब सवाल यह उठता है कि स्टेट हाईवे के किनारे ही यह वॉल चैंबर क्यों बनाए गए हैं। इस रोड से बड़े-बड़े माल वाहक वहां दिन भर गुजरते हैं कई बार ऐसी स्थिति भी बनती है कि वाहन चालकों को अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ते हैं। रोड किनारे बनाए गए वाॅल चैंबर के कारण दुर्घटना का अंदेशा भी लगा रहता है

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!