तरुण मेहरा, सेमरी हरचंद– नजदीकी ग्राम सैनी के कस्तूरी कृषि फार्म पर विगत 10 जनवरी की रात्रि को तेंदुआ दिखाई देने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली थी इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और एगमार्क लिए थे। वहीं दिनांक 12 जनवरी को ग्राम सैनी कृषि फार्म का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें तेंदू जैसा कोई जानवर दिखाई दे रहा है। वहां मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में जब सुमित पांडे रेंजर सामान्य रेंज से बात की गई तो उन्होंने बताया यह वीडियो हमारे पास भी आया है जिसे देखने के बाद समझ में नहीं आ रहा है कि यह कौन सा जानवर है यह स्पष्ट नहीं है कि यह तेंदुआ हो यह जंगली बिल्ली भी हो सकती है इसकी चाल टाइगर या लेपर्ड से मैच नहीं खा रही है उसका शरीर भी बैसा नहीं दिख रहा है जिससे हम कंफर्म नहीं कह सकते हमने गांव में कोटवार द्वारा मुनादी भी कराई है और ग्रामीणों को सलाह दी है कि वह सतर्क रहें फार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अगर दिखाई देता है तो हमें सूचित करने को भी कहा गया है हमारी टीम कल फिर जाकर वहां दिखवाएंगे।