निकटवर्ती ग्राम अबगांवखुर्द में बुधवार को आस्था एवं उत्साह का समागम देखने को मिला। गांव में धार्मिक नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर 2 बजे बाबा की कुटी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा ने पूरे गांव में भ्रमण किया। इस अवसर पर शोभायात्रा में बच्चों ने श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता जानकी का रूप धारण कर रखा था, जो कि आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। इसके अलावा धार्मिक भजनों के बीच प्रभु श्रीराम के जयकारों से पूरा गांव राममय हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शामिल महिला-पुरूष एवं बच्चों ने हाथों में भगवा ध्वज थाम रख था। गांव के अंकित चोयल ने बताया कि हम सबकी आस्था का केन्द्र प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। जहां आगामी 22 जनवरी को विधि-विधान से प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इसी क्रम में ग्रामवासियों ने धार्मिक कार्यक्रम के जरिये अपनी आस्था प्रकट की है।