अनोखा तीर, हरदा। जिले के सिराली थाना क्षेत्र में लगातार किसानों के खेत से मोटर चोरी की घटनाएं हो रही थी। बुधवार को पुलिस ने किसानों के खेतों से पानी की मोटर चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य आरोपी फरार है। सिराली थाने में दो किसानों ने अपने खेत से मोटर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जबकि अन्य किसानों ने मोटर चोरी होने को लेकर थाने में आवेदन दिया गया था। थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिराली बस स्टैंड के पास तीन युवक चोरी की मोटर बेचने की फिराक से घूम रहे है। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों से एक पानी की मोटर जप्त कर पूछताछ की गई। आरोपियों के पास मोटर के बिल या अन्य कोई दस्तावेज नही मिले। वही मोटर के बायर ओर पाइप भी कटे मिले। इस आधार पर तीन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें उनके तरफ से ग्राम मुंडासेल से अपने दो अन्य साथियों के साथ पानी की मोटर चुराने की बात कबूल की गई। पुलिस ने ग्राम रोलगांव निवासी शुभम पिता पूनम कहार 21 साल, महेश पिता पूनम कहार 18 साल और नेमीचंद पिता पूनम चंद कीर 28 साल निवासी ग्राम काल कुण्ड को हिरासत में लिया है। जबकि शांतिलाल यादव और अक्षांश योगी फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 5 पानी की मोटर जब्त की है, जिनका बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए के आसपास है। आरोपियों ने पुलिस के सामने चार स्थानों से मोटर चोरी करने की बात कबूल की है। आरोपियों को पकड़ने में जितेंद्र सिंह राजपूत, कमल किशोर मांझी, प्रधान आरक्षक प्रमोद साहू, आरक्षक अनूप उईके, सौरभ भलावी, रवि तिवारी की अहम भूमिका रही।
Views Today: 2
Total Views: 40