लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री ने राशि ट्रांसफर की

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते में सहायता राशि का अंतरण किया। यह कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल व डिप्टी कलेक्टर संजीव नागू सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषि गर्ग के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी के साथ-साथ लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं उपस्थित थी। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं व बच्चों को उपहार वितरित किए। इसके अलावा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!