अनोखा तीर, हरदा। नर्मदा वैली रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट एवं डॉ.सीवी रमन विश्वविद्यालय खंडवा के सहयोग से हरदा जिले में भवंस कॉलेज मुंबई से पर्यटन एवं अध्ययन कार्य हेतु तीन दिवसीय विजिट पर रहेंगे। नर्मदा वैली के उमेश शर्मा ने बताया कि बाम्बे से 42 अध्ययनरत छात्र और 4 प्रोफसर का दल हरदा जिले के इंडस्ट्रीज एरिया, कृषि, डेयरी के अलावा वन क्षेत्र के गांवों की संस्कृृति के साथ बांस और जंगल से जुड़ी आजीविका का अवलोकन एवं अध्य्यन करेंगे। हरदा जिले के ऐतिहासिक इमारतें में जोगा किला, सिद्धनाथ मंदिर व अन्य इमारतों का भ्रमण कर मां नर्मदा में दीपदान करेंगे। जिले में नगरपालिका शहीद स्मारक, घंटाघर व पेड़ीघाट, गुप्तेश्वर मंदिर का भ्रमण कर इतिहास को समझेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 44