समावेशी कप का आगाज, जिले की 56 टीमों के खिलाड़ी लैंगिक समानता के लिए मैदान में

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले के ग्रामीण आदिवासी व शहरीय क्षेत्रों में लैंगिक असमानता को दूर करने व लड़कियों में नेतृत्व कौशल विकसित करने के उद्देश्य से तीसरी बार आयोजित किए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज होगा। इस पूरे आयोजन में जिले की 56 टीम हिस्सा लेंगी। आयोजन को सफल बनाने का जिम्मा हरदा यूथ कलेक्टिव के 40 युवाओं ने लिया है। युवा साथी बताते हैं कि प्रारंभ में बालिकाओं के परिजनों को क्रिकेट खेलने के लिए राजी कराने में बहुत दिक्कत आई। उत्साहित लड़कियों और युवाओं ने परिजनों को बहुत समझाया। इसके बाद ही क्रिकेट खेलने की अनुमति मिली। बाधाएं यहीं समाप्त नहीं हुई, परिजनों के बाद समुदाय ने आपत्ति ली। इस टूर्नामेंट के आयोजक बताते हैं कि इस बार क्रिकेट प्रतियोगिता पहले से थोड़ी अलग है। इस वर्ष लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करने के लिए मिक्स जेंडर टूर्नामेंट यानी समावेशी कप शीर्षक दिया है। इसकी टैगलाइन है हक है समान, सभी का है मैदान इस पूरे आयोजन से क्रिकेटर टीम भावना के साथ-साथ नेतृत्व कौशल, जेंडर, संचार व नवाचार भी सीखेंगे।

प्रत्येक टीम में 7 लड़की व 4 लड़के खेलेंगे

प्रतियोगिता के इस संस्करण में इस बार लड़के और लड़कियों को मिलाकर एक टीम तैयार की गई है। प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ी होंगे। जिसमें 8 लड़कियां और 5 लड़कों को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट खेलने के लिए मैदान में 11 खिलाड़ी होगे, जिनमें 7 लड़कों और 4 लड़के खेलेंगे। प्रत्येक मैच 6 ओवर का रहेगा। टीम की कप्तानी लड़कियां और उपकप्तानी लड़के संभालेंगे। इसी तरह बैटिंग के ओपनिंग के कम में तीन नंबर तक लड़कियां ही रहेगी। प्रथम दो खिलाड़ी के आउट होने की बाद एक छोर पर लड़का आ सकता है, लेकिन अगले छोर पर लड़की ही रहेगी। बॉलिंग में भी प्रथम दो ओवर लड़की द्वारा डाले जाएंगे। कुल मिलाकर 4 ओवर लड़की द्वारा फेंकना अनिवार्य है। इस पूरे आयोजन में वाइड बाल, नो बॉल, लेग बाय, ओवर थ्रो के रन मान्य रहेंगे तथा मैच के दौरान ग्राउंड में एक लड़का व लड़की अंपायर की भूमिका में रहेगी। मैदान के बाहर तीसरा अंपायर भी नियुक्त रहेगा। अंपायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। लड़कों को हाथ घुमाकर बॉलिंग करना अनिवार्य रहेगा हाथ न घुमाने की स्थिति में बॉलिंग गति धीमी करना होगा। लड़कों की उम्र 19 वर्ष से अधिक नही रहेगी।

टीमों को प्रोत्साहित करने जुड़ रहे लोग

कार्यक्रम के आयोजक बताते हैं इस आयोजन का हमारा उद्देश्य पूरा हो रहा है, हमें बहुत खुशी है। आज हालत यह है कि शहर के राहुल शाह खुदिया सरपंच, अम्बे कंप्यूटर, समारोह केटर्स परिसर, रितेश मेन्स वियर, गोपी कृष्ण गार्डन, श्रीराम मेडिकल, किंग साउंड, गोयल ग्राफिक्स, राजपूत टेंट, होटल बागवान पैलेस जैसे व्यापारी ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल, व जिले की समस्त पंचायत व नगरपालिका इस आयोजन में आर्थिक सहयोग व मीडिया सहयोग के लिए हरदा फैमिली, कला संवाद फाउंडेशन हरदा का इस आयोजन क सफल बनाने हेतु सहयोग प्राप्त हुआ है।

कब व कैसे होगी मैच

इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज 5 जनवरी 2024 को सिराली में लीग मैच से की जाएगी। इसके बाद 6 व 7 जनवरी 2024 को हरदा जिले के साल्याखेड़ी, रहटगांव, कुमरूम, मिडिल स्कूल ग्राउंड हरदा लीग मैच का आयोजन किया जाएगा। 8 से 12 जनवरी तक विश्राम, इसके बाद 13 से 14 हरदा मुख्यालय के नेहरू स्टेडियम मैदान में क्वाटर, सेमीफइनल व फाइनल मैच खेल जाएगा। पूरे कार्यक्रम के आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सिनर्जी संस्थान की रही है। सिनर्जी संस्थान के सहसंस्थापक विमल जाट बताते हैं कि यह पूरा आयोजन हार-जीत से कहीं अधिक समता के अधिकार की पैरवी करता है। इसलिए सभी खिलाड़ी हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर मैदान में समता को जीएंगे। यह लड़कियों को समान अवसर देने का एक प्रयास है।

Views Today: 4

Total Views: 302

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!