कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने विधायकों का किया तुलादान

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ जिला इकाई के तत्वाधान में हरदा विधायक डॉ.रामकिशोर दोगने एवं टिमरनी विधायक अभिजीत शाह का तुलादान किया गया। इस मौके पर विधायक श्री दोगने ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि अपना मतरूपी आशीर्वाद देकर आपने मुझे विधायक चुना है, इसके लिए में आपका सदैव आभारी रहूंगा। डॉक्टर दोगने ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। आपने मुझे पुन: विधायक बनाकर अपनी सेवा करने का अवश्य प्रदान किया है। मैं हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहूंगा एवं आपकी हर समस्याओं को हल करने का हर संभव प्रयास करूंगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास, उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष वि_ल तोषनीवाल, संजय जैन, सुरेंद्र सराफ, राजेंद्र पाठक, अभय अग्रवाल, आकाश जैन, रोहित अग्रवाल, डॉ.आनंद झवर, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, पार्षद अहद खान, जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा एवं शहर के नागरिक उपस्थित थे। आभार संजय जैन ने व्यक्त किया।

Views Today: 6

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!