बनखेड़ी। विकसित भारत जन संकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र निभा रहे मेहती भूमिका जन सेवा मित्र शासन की विभिन्न योजनाओं से आम नागरिकों को सीधा जोड़ रहे हैं ग्राम पंचायत अन्हाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया जिसके अंतर्गत 41 मरीजों की शुगर एवं बीपी की जांच की गई । इस अवसर पर को सौरभ मसीह एएनएम रानू ठाकुर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उषा पटेल सहित मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र रितेश कुशवाहा नीलेश कुशवाहा ज्योति कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व बनखेड़ी ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ग्राम वासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। ज्ञात होने की शासन की मुख्य कड़ी से जुड़े जन सेवा मित्रों की सेवा जनवरी में समाप्त होने वाली है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों का भविष्य क्या होगा साथ ही जन सेवा मित्र के रूप में बहुत प्रशिक्षित एवं योग वॉलिंटियरों का चयन किया गया था। देखना यह है कि इंजन सेवा मित्रों के बारे में शासन कोई निर्णय लेता है या फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 100