33 वर्षों से कैंसर जागरूकता के लिए कर रहे काम, हजारों लोगों की कर चुके निश्शुल्क जांच

schol-ad-1

इंदौर। बदलती जीवनशैली से कैंसर बीमारी तेजी से फैल रही है। पुरुषों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी इसका शिकार हो रही हैं। ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोगों को इलाज देने के लिए शहर के एक डाक्टर 33 वर्षों से सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से सेवा कर रहे हैं। अब तक प्रदेशभर में 800 से अधिक जागरूकता और जांच के शिविर लगाकर हजारों लोगों की निश्शुल्क जांच कर चुके हैं। इसके लिए इन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।

हम बात कर रहे हैं आन्कोलाजिस्ट डा. सुखविंदर सिंह नैय्यर की, जो वर्ष 1990 में प्रोजेक्ट लेकर आए और सेंट्रल इंडिया का पहला कैंसर बचाव निदान केंद्र वर्ष 1992 में शुरू किया था, ताकि कैंसर बीमारी का जल्द पता चल सके और मरीजों को समय पर उपचार मिल सके। इसके लिए शहर के समाजसेवियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए थे। 3.60 करोड़ रुपये दान से इस केंद्र को शुरू किया गया था।

इस केंद्र में कैंसर की जांच के लिए मेमोग्राफी, ओपीजी और सोनोग्राफी की मशीन पहली बार सेंट्रल इंडिया में आई थी। हालांकि कुछ कारणों से अब यह केंद्र तो नहीं रहा है, लेकिन शिविर आयोजित कर लोगों को उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है। जैन श्वेतांबर संस्था, गुरु हरिकिशन संस्था सहित सैकड़ों संस्थाएं इस कार्य के लिए मदद कर रही हैं।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!