32 सीटर बस में सवार थे 57 छात्र और शिक्षक, गुना से वैष्णोदेवी जा रहे थे, ग्वालियर में पकड़ा

schol-ad-1

ग्वालियर। गुना में हादसे के बाद भी बस आपरेटर और चालकों की नींद नहीं टूटी है। अपने फायदे के लिए अब भी यह लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।ग्वालियर में एक बस ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी। इस बस की क्षमता 32 यात्रियों की थी, जबकि इसमें 57 छात्र और शिक्षक सवार थे। बस में सवार छात्रों को गुना से वैष्णोदेवी ले जाया जा रहा था।

ग्‍वालियर में बस जब्‍त

ग्वालियर में बस पकड़ी गई और बस जब्त कर ली गई। दूसरी बस ग्वालियर नहीं आ सकी थी। छात्र और शिक्षक मेला घूम रहे थे। इन्हें गुना वापस भेजने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कहा, लेकिन यह वापस नहीं गए।

हादसे के बाद टूटी जिम्‍मेदारों की नींद

गुना में हुए हादसे के बाद जिम्मेदार अफसरों की नींद टूटी है। ग्वालियर में पिछले तीन दिन से बसों की चेकिंग चल रही है। एएसपी ऋषिकेष मीणा ने ट्रैफिक प्रभारी हिमांशु तिवारी, अभिषेक रघुवंशी और सोनम पाराशर को चेकिंग प्वाइंट लगाने के निर्देश दिए। आठ लगह चेकिंग प्वाइंट लगाए गए।

पुरानी छावनी इलाके में चेकिंग प्वाइंट

पुरानी छावनी इलाके में भी चेकिंग प्वाइंट लगाया गया था। यहां जलालपुर के पास गुना से आ रही बस एमपी33 पी 6769 निकल रही थी। इसी दौरान बस को रोक लिया गया। बस की जब जांच की गई तो 32 सीटर क्षमता वाली इस बस में 57 लोग सवार थे। एक सीट पर चार से पांच छात्र बैठे हुए थे। बस को जब्त कर लिया गया।

बस सादिक खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। बस को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बस जब्त करने के बाद छात्र व शिक्षकों को पुलिस मेला ग्राउंड तक इसी बस से ले गई। यहां शिक्षकों ने स्कूल संचालक से संपर्क किया तो दूसरी बस गुना से ग्वालियर भेजने की बात कही गई। ट्रैफिक प्रभारी हिमांशु तिवारी ने बताया कि शिक्षकों से कहा गया कि दूसरी बस से गुना वापस भिजवा सकते हैं, लेकिन यह लोग वापस जाने के लिए तैयार नहीं हुए। फिर यह लोग मेला घूमने के लिए निकल गए।

पांच घंटे सड़कों पर पुलिस ने की चेकिंग, 96 बसों की जांच, 56 बसों में मिली खामियां:

ट्रैफिक पुलिस ने पांच घंटे तक सड़कों पर चेकिंग की। आठ प्वाइंट पर पांच घंटे में 96 बसों की जांच की गई। इसमें से 56 बसों में खामियां मिली। जिन बसों में खामियां मिली, उन पर 31 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। एक बस जब्त की गई।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!