भाव की कछुआ चाल … सोयाबीन के भाव में स्थिरता, आवक घटी

schol-ad-1

– भाव के उछाल पर किसानों की नजर

अनोखा तीर, हरदा। कृषि उपज मंडी में सोयाबीन के भाव में लंबे समय से स्थिरता का खरीदी पर असर दिखा है। करीब दो सप्ताह पहले जहां ट्रालियों से सारे शेड़ लबालब थे, वहीं अब आवक 2 से ढ़ाई हजार बोरे पर सीमिट गई है। इसकी मुख्य वजह भाव को लेकर किसानों में निराशा है। उनका कहना है कि सीजन में हल्की और चमकदार फसल के भाव में कोई खास अंतर नही रहता है। अच्छे माल को उससे जरा ऊपर ले जाकर बम बोल दिया जाता है। ठीक उसी वक्त किसान को गहरा झटका लाजमी है। कुछ अपनी जिज्ञासाओं को झलका देते है तो कुछ बंद हौंठो के बीच इस घूंट को गटक रहे हैं। मंडी में किसानों के दर्द की कुछ यूं बयार चल रही है। उसकी ये पीड़ा केवल दूसरा किसान ही भाप सकता है, उसका दर्द बांट सकता है। दरअसल, इतना वक्त गुजरने के बावजूद सोयाबीन के भाव में अपेक्षाकृत उछाल दर्ज नही हो रहा है। जबकि, सीजन का श्री गणेश होते ही सोयाबीन ऊंचे में करीब साढ़े 5 हजार रूपये तक बिक चुका है। वहीं वर्तमान में सोयाबीन का भाव साढ़े 4 हजार रूपये पर थमा है। किसानों ने कहा कि ऊंचे भाव साढ़े 4 हजार रूपये में से अगर 5 सौ रूपये कम कर तुलना करेंगे तो डेढ़ महिने पहले 4 हजार रूपये तक दगीला माल बिक गया। यही कारण है कि शेष किसान इन दिनों सोयाबीन के भाव से खासे असंतुष्ट हैं। इसी के चलते उन्होंनें फसल को रोक दिया है। परिणामस्वरूप मंडी में सोयाबीन की आवक घट गई है।

 

किसान बोले, वाजिफ दाम मिले

किसानों ने सवाल उठाया कि हल्की फसल और साफ-सुथरी फसल के बीच फर्क क्या है ? वर्तमान में चल रहा भाव नाखुश करने वाला है। ऐसा इसलिये, क्योंकि इतने दिनों का रखरखाव तथा एक समान माल का वाजिफ दाम मिलना चाहिये। इसी आस में किसान में फसलों का स्टॉक करता है, ताकि समय के मान में सम्मानजनक बढोत्तरी के बीच फसल विक्रय किया जा सके।

 

जरूरत के चलते बेचना मजबूरी

एक अन्य किसान ने कहा कि कृषि कार्य समेत महती जरूरतों को पूरा करने के लिये फसल बेचने की मजबूरी रहती है। अगर उससे पार पा भी लें तो भंडारण की पर्याप्त जगह नही है। जिस वजह से कई किसानों को तुरंत फसल बेचना पड़ता है। बस इसी भागमभाग के बीच भाव की मार झेलनी पड़ती है। इन सबके बीच प्राकृतिक आपदा उन पर दोहरी मार समान रहती है।

 

– पिछले महिने

तारीख – सोयाबीन – चना

२४ – ३००० से ५५३१ – ३००० से ५०००

२५ – ३०११ से ५६०० – ५००० से ६०००

२६ – ३०५० से ५६०१ – ३००० से ६०००

२7 – ३३०० से ५४५१ – ३९०१ से ६१५१

२८ – ३१११ से ५५६१ – ३५०० से ६१०१

 

– दिसम्बर माह

तारीख – सोयाबीन – चना

२१ – ३०१० से ४६८० – ३७०१ से ५२३५

२६ – ३५०० से ४७८० – ४३०० से ५५०१

२७ – ३१५० से ४८२५ – ४९५१ से ५२८१

२८ – ३००० से ४८२४ – ३७०१ से ५२८०

२९ – २८०० से ४६७१ – ४६८० से ५३१५

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!