अनोखा तीर, हरदा। ऑल इण्डिया चेतक फेस्टिवल के तहत महाराष्ट्र में घोड़ाघोड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 1.5 किलोमीटर राउंड रेस में हरदा जिले के ग्राम जामली के किसान राजेश पंवार की घोड़ी सुरमी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चेतक फेस्टिवल का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उक्त जानकरी सुहागमल पंवार ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रांतो के 21 घोड़ा-घोड़ी ने हिस्सा लिया। राजेश पंवार को हरदा से विधायक डॉ.रामकिशोर दोगने, आत्माराम पटेल, हीरालाल पटेल, इम्रतलाल जाणी, श्यामलाल बाबल, लक्ष्मीनारायण पंवार, पूनम पंवार, रामजीवान गोदारा, पूनम गीला, प्रवीण सारन, ब्रज पोटलिया, रविन्द्र मांजू सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।
Views Today: 4
Total Views: 222