नया साल – नया अंदाज …. प्रयास ! पाश्चयात संस्कृति को त्यागें, सनातन संस्कृति को बढ़ाएं

schol-ad-1

प्रेसवर्ता का आयोजन कर साझा की अपनी वृहद कार्ययोजना

पिछले साल की भांति इस साल भी नववर्ष की पूर्व संध्या में सर्व ब्राह्मण सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में जिलेभर में सैकड़ों धार्मिक स्थलों पर सामूहिक हनुमान चालीसा की गूंज रहेगी। गत् वर्ष इस अनुष्ठान के बेहतर परिणाम मिले। फलस्वरूप, सोसायटी ने पुन: आयोजन की रूपरेखा तय की है। इस संबंध में सोसायटी के पदाधिकारियों ने गुरूवार को निजी होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसके माध्यम से अपने प्रयासों को साझा किया। खास यह कि उनकी इस सकारात्मक पहल को विभिन्न वर्गो ने सराहा है। ऐसे में सोसायटी के सदस्य सामूहिक अनुष्ठान को ओर अधिक प्रभावी तथा कारगर बनाने की दिशा में संयुक्त सहभागिता पर जोर दे रही है, ताकि आगामी पीढ़ी के लिये कुरीतियां मुक्त वातावरण तैयार किया जा सके।  

अनोखा तीर, हरदा। सर्व ब्राह्मण सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिछले साल नववर्ष का आगाज धार्मिक स्थलों पर सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ से किया था। जिसे समाज समेत विभिन्न वर्गो ने सराहा। साथ ही ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। सालभर मिले सार्थक परिणाम के बीच जनमानस के उत्साह को भांपकर सोसायटी ने इस साल भी सामूहिक हनुमान चालीसा का एलान किया है। जिसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारञप्रसार जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को सोसायटी के संस्थापक रजनीश शर्मा ने यहां एक निजी होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। उनके साथ सोसायटी के सरंक्षक बृजमोहन पाराशर, नगर अध्यक्ष विवेक बादर एवं दिलीप वशिष्ठ मौजूद थे। इस मौक पर श्री शर्मा ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का उद्देश्य, अपेक्षित परिणाम तथा आयोजन के प्रति आूमजन की उत्सुकता पर प्रकाश डाला। उन्होंनें कहा कि पाश्चयात संस्कृति की तर्ज पर लोग नववर्ष के जश्न में डूब जाते हैं, जो कि समय और धन दोनों की बर्बाबी के अलावा परिवारजनों को चिंतित करने से कम नही है। ऐसे में इस विशेष अवसर पर भागदौड़ एवं हो-हंगामे से दूर नजदीक धार्मिक स्थल पर जुटें। वहीं अपनों के बीच नया साल मनाए। इससे परिवार में एक अलग ही आनंद की अनुभूति होगी। यह भी बताया कि इस सकारात्मक पहल को विभिन्न वर्गो ने सराहा है। वहीं मान्यताओं के अनुरूप अपने-अपने धर्मस्थलों पर इसे अपनाने की बात पर जोर भी दिया है। ऐसे में सामूहिक अनुष्ठान को ओर प्रभावी एवं कारगर बनाने की दिशा में संयुक्त सहभागिता अपेक्षित है।

400 स्थानों पर गूंजेंगे श्लोक

रजनीश शर्मा ने बताया कि जिले के अलावा बाहर अन्य को जोड़कर करीब 4 सौ धार्मिक स्थलों पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे हैं। उन्होंनें यह भी बताया कि जिन-जिन क्षेत्रों में यह धार्मिक आयोजन होना है, वहां लोग पहले से सक्रिय हो चुके हैं, जो कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही उनका प्रयास है कि लोग अन्य झंझटो को छोड़कर यहां राम भजन का महत्व समझें।

4 स्थानों पर महिला समागम  

उन्होंनें यह भी बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या में आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ को महिला वर्ग ने भी सराहा है। साथ ही सहयोग रूपी आहुति के लिए सहमति जताई है। श्री शर्मा ने बताया कि शहरभर में होने वाले पाठ के बीच कुल 4 स्थान ऐसे हैं, जहां महिलाएं पाठ करेंगी। हालांकि, इसके पीछे की सारी भ्रांतियों को विद्वानों क ेमाध्यम से पहले दूर किया गया है।

फोकस…  

– संबंधित स्थल माइक व साउंड से बचें

– हनुमान चालीसा पढ़ने युवाओं से मिलें

– इस तरह नववर्ष मनाएं अपनों को प्रेरित करें

– समय साधना को समझने वक्त पर पहुंचे

उद्देश्य….

– बेहतर वातावरण में नये साल का स्वागत

– स्वयं के साथ परिजनों को चिंता मुक्त रखें

– पाश्चयात के बजाय सनातनी संस्कृति बढ़ाएं

– विकृतियों को त्यागकर बेहतर वातावरण चुनें

Views Today: 2

Total Views: 82

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!