अनोखा तीर, हरदा। प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 के पूर्व कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के क्षेत्र में आनेवाले हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नवीन प्रावधान, उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाएं तथा महाविद्यालय उपलब्ध पाठ्यक्रम सुविधाओं व कॅरियर के अवसरों की जानकारी से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों शिक्षकों व अभिभावकों को अवगत कराया एवं ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय स्टाफ ने शासकीय उत्कृष्ट उमावि एवं शासकीय महात्मा गांधी उमा विद्यालय, शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी विवेकानंद स्कूल, सन फ्लावर स्कूल में प्रवेश की संपूर्ण जानकारी दी। कॉलेज स्टाफ एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा कार्य के अवसरों की जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय योजनाएं, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग विभाग आदि द्वारा संचालित प्रोत्साहन, छात्रवृत्ति आदि प्रचलित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कॉलेज प्राचार्य डा. संगीता बिले ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य को बताते हुए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रेरित किया। कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी डॉ.रश्मि सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा जीवन के लिए महत्वपूर्ण है जो कि विद्यार्थियों के करियर के लिए एवं व्यक्तित्व के निर्माण के लिए आवश्यक हैं, अभियान के अन्तर्गत अतिथि विद्वान हरहर लभानिया शशांक शुक्ला, केएल मालवीय, अंशुल जोशी द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों में जाकर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
Views Today: 2
Total Views: 32