देवास

फरार आरोपी काजी से फरियादी युवक की जान को खतरा

एसपी से की सुरक्षा सहित शीघ्र गिरफ़्तारी, संपत्ति कुर्की की मांग

देवास । विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पूर्व शहर के मल्हार क्षेत्र में शहर काजी द्वारा एक दलित हिन्दू युवक जानलेवा हमला किया गया था। काजी अबुल कलाम पिता सलीममुद्दीन का दलित युवक नन्नू उर्फ अमन सोलंकी को मारने की नियत से रिवाल्वर लेकर दौड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायलर हुआ था। इस हमले के प्रत्यक्ष: सामने आने के बाद भी पुलिस द्वारा राजनैतिक दबाव के चलते काजी अबुल कलाम के विरुद्ध प्रकरण तक दर्ज नहीं किया गया था। जिससे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फेल गया था। हिन्दू संगठनों द्वारा दो-तीन दिन तक सडक़ पर आन्दोलन, प्रदर्शन एवं काजी के हमले की गूंज शासन, प्रशासन में ऊपर तक पंहुचने के पश्चात पुलिस द्वारा काजी को आरोपी बनाते हुए औद्योगिक थाने पर धारा 307 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था । प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी  काजी अबुल कलाम फरार है। हाईकोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही हैं। उधर फरियादी दलित युवक अमन को फरार काजी से जान को खतरा बना हुआ हैं। फरियादी युवक अमन ने एसपी को आवेदन सौंपते हुए कहा हैं कि काजी अबुल कलाम के फरार होने के बाद से ही उसके समर्थकों द्वारा मेरे घर पर पथराव की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं। राजीनामे के लिए दबाव बनाते हुए मुझे जान से मार देने की धमकियां दी जा रही हैं। मै एवम मेरा भाई पुताई मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं। फरार काजी के अपराधी तत्वों द्वारा जान से मारने की धौस दिए जाने तथा पथराव की घटनाओं से डरकर हम मजदूरी करने तक घर से नहीं निकल पा रहे है, जिससे हमारे सामने रोजी रोटी तक कमाने का संकट खड़ा हो गया है। युवक अमन ने एसपी से अपनी सुरक्षा के साथ ही फरार आरोपी काजी को शीघ्र गिरफ़्तार करने, उसकी संपत्ति कुर्क करने की मांग की है। अमन ने एसपी को दिए आवेदन की प्रति प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भी प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker